चमड़े के जूतों पर पॉलिश लगाकर उन्हें चमकाने के लिए रगड़ना क्यों पड़ता है? WikiHow Hindi

चमड़े के जूतों पर पॉलिश लगाकर उन्हें चमकाने के लिए रगड़ना क्यों पड़ता है ?

Chamde ke Juto par Polish lagakar unhe chamkane ke liye ragadna

चमड़े पर पॉलिश लगाकर रगड़ने के बाद उसमें उत्पन्न चमक उसकी फिनिशिंग पर निर्भर है। वही जूते चमकते हैं जिनका ऊपरी चमड़ा चिकना होता है। चमड़े में बहुत-से छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिससे इसकी बाहरी सतह खुरदरी हो जाती है। पॉलिश लगाने पर ये छेद भर जाते हैं। और पॉलिश को लगाकर रगड़ने से पॉलिश की परत पतली और एक-समान बन जाती है। इसके अलावा पॉलिश से जूते के चमड़े में लगी ठोकर व खरोंच आदि के निशान भी भर जाते हैं। इस तरह पॉलिश लगाकर उसे रगड़ने से चमड़े की सतह समतल शीशे की तरह काम करती है और जब उस पर प्रकाश पड़ता है तो वह चमकने लगती है। दानेदार चमड़े पर पॉलिश लगाकर रगड़ने से चमक उत्पन्न नहीं होती।

Read More  भारत में भौतिक विज्ञान उपयोग सर्वप्रथम कैसे हुआ- WikiHow Hindi

Leave a Reply