धुएँ से आँखों में आँसू क्यों आ जाते हैं? WikiHow Hindi.

धुएँ से आँखों में आँसू क्यों आ जाते हैं?

Dhuve se aankhon mein aansu kyon aa jate hai

धुएँ में जलीय वाष्प, कार्बन डाइआक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी गैसें मिली होती हैं। ये गैसें आँखों में आँसू से मिलकर सल्फ्यूरस अम्ल आदि बनाती हैं, जिसका आँखों के स्नायुओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है और आँखें दुखने लगती हैं परन्तु जिस धुएँ में सल्फर डाईआक्साइड नहीं होती, उससे आँखों में जलन नहीं होती।

Read More  उड़ते विमानों के कारण टेलीविजन के चित्र क्यों फड़फड़ाने लगते हैं। WikiHow Hindi

Leave a Reply