पीसा की झुकी हुई मीनार क्यों नहीं गिरती? WikiHow Hindi

पीसा की झुकी हुई मीनार क्यों नहीं गिरती?

Pisa ki jhuki hui minaar kyo girti nahi

पीसा की ऐतिहासिक मीनार के गुरुत्व-केन्द्र से गुजरने वाली रेखा उसके आधार के अन्दर पड़ती है। इसी कारण यह मीनार झुकी होने पर भी नहीं गिरती ।

पहली जुलाई 1985 को संसार की समस्त घड़ियों में एक सैकंड क्यों जोड़ा गया ?

आधुनिक वैद्युत घड़ियों में एक समान समयांकन नहीं होता । हजारों वर्षों की अवधि में तुल्यकाल बनाने के लिए कभी-कभी एक सैकंड जोड़ा जाता है। आकस्मिक रूप से समय का वर्तमान संपूर्ण मानक, जो वैज्ञानिकों ने ग्रहण कर लिया है, परमाणुओं में इलैक्ट्रॉन का दोलन है। इन बड़ियों में इसलिए एक सैकंड का संशोधन किया गया।

Read More  वर्षा वाले बादल काले क्यों होते हैं? Why are rain clouds black? WikiHow Hindi

Leave a Reply