जल को गरम करके ठंडा करने से स्वाद क्यों समाप्त हो जाता है ? WikiHow Hindi.

जल को गरम करके ठंडा करने से स्वाद क्यों समाप्त हो जाता है ?

Pani ko garam karke thanda karne par swad

जल का स्वाद इसमें विलेय लवणों जैसे कैल्सियम और मैगनेशियम के बाइकार्बोनेट और क्लोरीन व कार्बन डाईऑक्साइड गैसों के कारण होता है। जब जल को उबाला जाता है तो ये गैसें निष्कासित हो जाती हैं और विलेय बाइकार्बोनेट लवण अविलेय कार्बोनेट में परिवर्तित होकर पात्र की सतह पर एकत्र हो जाते हैं। गैसों और लवणों से रहित ऐसा जल स्वादहीन हो जाता है।

Read More  विद्युत्-रेलगाड़ी कैसे चलती है ? How does the electric train run? WikiHow Hindi

Leave a Reply