लकड़ी जलने पर चटकन की-सी आवाज क्यों होती है? WikiHow Hindi.

लकड़ी जलने पर चटकन की-सी आवाज क्यों होती है?

lakdi jalne par chatkan si awaz kyo aati hai

लकड़ी में प्रायः ज्वलनशील तंतुओं, जैसे सैल्युलाज़ की गुत्थियाँ होती हैं। इसके अलावा इन गुत्थियों के तंतुओं के बीच छेदों में मोम और रेज़िन होते हैं जो जलने पर बड़ी मात्रा में गैस पैदा करते हैं। यह गैस छेदों से निकलती हुई इन तंतुओं को अलग-अलग करती जाती है जिससे आवाज उत्पन्न होती है और हमें चटकती हुई सुनाई देती है।

Read More  उबालने से चावल मोटा क्यों हो जाता है? WikiHow Hindi.

Leave a Reply