मुर्दा पानी में क्यों तैरता है ? WikiHow Hindi.

मुर्दा पानी में क्यों तैरता है ?

Murda pani mein kyon tairta hai wiki how hindi

कोई भी वस्तु पानी में डूबते समय अपने भार के बराबर पानी हटाती है। यदि हटे हुए पानी का भार उसके अपने भार से कम होता है तो वह वस्तु पानी पर तैरती है। मृत्यु के पश्चात् शरीर में तुरन्त एंजाइम की क्रिया आरम्भ हो जाती है जिसमें कुछ गैसें उत्पन्न होती हैं। इससे मुर्दे का शरीर फूल जाता है। मुर्दा अपने वजन के बराबर पानी हटाता है, लेकिन इस हटाए गए पानी का भार मुर्दे के अपने भार से कम होता है। इससे मुर्दा पानी पर तैरता है।

Read More  दूध और जल आपस में क्यों मिल जाते हैं ? WikiHow Hindi.

Leave a Reply