मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर भोजन देर में क्यों पकता है? WikiHow Hindi.

मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर भोजन देर में क्यों पकता है ?

medano ki apeksha pahado par bhojan der mein kyon pakta hai

पहाड़ों पर वायु का दाब कम होने के कारण जल का क्वथनांक कम हो जाता है, अर्थात् जल के अणु सरलता से ऊपर आ जाते हैं और यह अपेक्षाकृत कम ताप पर उबलने लगता है। इसमें पकने वाली वस्तु को कम ताप मिलता है। इस प्रकार खाना पकने में अधिक समय लगता है। ऐवरेस्ट के शिखर पर दाब समुद्र-तल के दाब का एक-तिहाई मात्र होता है और जल 72° सें. ग्रे. पर उबलने लगता है।

Read More  कम्प्यूटर पर वायरस का आक्रमण कैसे होता है? WikiHow Hindi

 

 

Leave a Reply