कौवा एक आंख से क्यों देखता है? WikiHow Hindi.

कौवा एक आंख से क्यों देखता है?

Kova ek aankh se kyo dekhta hai wikihow hindi

अन्य पक्षियों की भांति कौवा के भी दो आंखें होती है। जब यह किसी वस्तु को देखते समय अपना सिर घुमाता है तो हमें इसका एक ही नेत्र दिखाई देता है।

कौवे के दोनों नेत्र इसके सिर के दोनों ओर होते हैं। इसके दोनों और एक-साथ दिखाई देने वाला क्षेत्र अपेक्षतया संकुचित होता है, इसलिए किसी वस्तु को स्पष्ट रूप से देखने के लिए यह एक नेत्र का ही प्रयोग करता है। नेत्रों के बगल में होने के कारण यह अपने पीछे दूर तक देख सकता है।

Read More  क्या है "परमाणु का सिद्धांत" "Theory of Atom" WikiHow Hindi

Leave a Reply