हँसने और रोने पर आँखों से आँसू क्यों निकल पड़ते हैं ? WikiHow Hindi.

हँसने और रोने पर आँखों से आँसू क्यों निकल पड़ते हैं ?

Hasne aur rone par aankhon se aansu kyon nikal padte hai

आँसू एक तरल पदार्थ हैं जिनके बहने से आँखें नम और साफ रहती हैं। जब इनकी मात्रा बढ़ जाती है तो ये आँखों से निकल पड़ते हैं। आँसू लैकरिमल ग्लैंड में बनते हैं जिनमें से एक ग्लैंड आँखों के ऊपरी किनारे पर होती है। आँसुओं की मात्रा आँखों में तीखी ठंडक, तेज हवा, गैस और विषैली चीजों के प्रभाव या आँख पर चोट लगने से बढ़ जाती है। क्रोध, डर, चिंता या आनन्द के अनुभव से भी आँसू अधिक मात्रा में बनते हैं।

Read More  फोटोस्टेट मशीन कैसे कार्य करती है? How photostat machine works? WikiHow Hindi

Leave a Reply