बिजली के बिना घूमती घिरनी को घर पर कैसे बनाया जाता है | How to make a rotating pulley at home without electricity.

बिजली के बिना घूमती घिरनी बनाना

उद्देश्य- बिना बिजली के घूमने वाली घिरनी । आवश्यक सामान-काँच का एक गिलास, एक कॉर्क, एक ऊनी कपड़ा, बड़ा कागज और ऑलपिन तथा कैंची।

How to make a rotating pulley at home without electricity

घिरनी बनाने की विधि-

  1. सबसे पहले कागज का एक क्रॉस काट लो। चित्र के अनुसार कागज के क्रॉस के बीच ऑलपिन लगाकर उसे कॉर्क में लगा दो ।
  2. उसके बाद गिलास को सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछकर धूप में सूखा लो। गिलास गीला नहीं होना चाहिए। यदि गिलास गीला होगा तो घिरनी घूमेगी नहीं।
  3. अब कॉर्क में लगी घिरनी पर गिलास को इस प्रकार रखो कि गिलास से कॉर्क और क्रॉस पूरी तरह ढक जाये और क्रॉस बिना किसी रुकावट के घूम सके।
  4. उसके बाद गिलास की दीवार को सूखे ऊनी कपड़े से रगड़ो। आप देख सकते हो कि क्रॉस भी घूमकर उस स्थान के पास रुक जाता है जहां आपने गिलास को रगड़ा था।
  5. यदि एक ही दिशा में गिलास को रगड़ते रहोगे तो क्रॉस भी घिरनी की तरह घूमता रहेगा। यह सब स्थिर विद्युत द्वारा होता है।
Read More  तीन रंगों वाला फव्वारा घर पर कैसे बनाया जा सकता है | How to make a three color fountain at home.

Leave a Reply