छींकते समय आँखें क्यों बन्द हो जाती हैं? WikiHow Hindi

छींकते समय आँखें क्यों बन्द हो जाती हैं ?

Chinkte samay aankhein band kyo ho jata hai wikihow

हमारी नाक का मुख्य कार्य श्वसन के लिए वायु में उपस्थित धूल व अन्य कणों को रोककर शुद्ध करना है। यदि नाक की वायु शुद्ध करने की क्रिया समुचित कार्य नहीं करती तो वायु के साथ अनावश्यक तत्त्व प्रवेश कर जाते हैं जिन्हें बाहर निकालने के लिए छींक आती है। इस क्रिया में नाक और मुँह से गैसें आकस्मिक ओर प्रचंड रूप से बाहर निकलती हैं। इस विस्फोटी क्रिया के परिणाम में आँखें स्वतः ही बन्द हो जाती हैं।

Read More  मकड़ी अपना जाल कैसे बनाती है? WikiHow Hindi.

Leave a Reply