तारे क्यों टिमटिमाते हैं? Why do stars twinkle? WikiHow Hindi

तारे क्यों टिमटिमाते हैं? 

Why do stars twinkle?

Tare kyon timtimate hai wikihow hindi

वातावरण गैस का मिश्रण है जो कभी भी स्थिर नहीं रहता। हर समय वायुमण्डल में गैसों की गति होती रहती है। तारों का प्रकाश आकाश में शून्य क्षेत्र से यात्रा करता हुआ वायुमण्डल में प्रवेश करता है। इस प्रकाश की किरण अनेक दिशाओं में मड़कर व्यग्र वातावरण से गुजरकर हम तक पहुंचती है। इस प्रकार तारा अपनी स्थिति अल्प मात्रा में शीघ्रता से परिवर्तित करता हुआ दिखाई देता है। इससे प्रकाश की तीव्रता भी परिवर्तित हो जाती है जिससे तारे टिमटिमाते हुए प्रकट होते. हैं। तारों की तुलना में ग्रह हमारे बहुत निकट हैं और प्रकाश के बिन्दु की अपेक्षा नन्ही डिस्क जैसे प्रतीत होते हैं। ग्रह के प्रकाश का प्रत्येक बिन्दु वातावरण में विघ्न के कारण डिस्क में ही नृत्य करता है जिसका सम्पूर्ण परिणाम एक स्थिर प्रकाश होता है।

Read More  घर पर मॉर्स कोड को बनाने की क्या विधि है । What is the method of making Morse code at home?

Leave a Reply