उभयचर (एफीबियंस) क्या होते हैं? What are Amphibians?

ऐसे जीव, जो पानी और जमीन, दोनों स्थानों पर रह सकते हैं, उभयचर कहलाते हैं। ऐसे जीव सामान्यत अपनी लार्वा अवस्था को पानी में बिताते हैं और परिपक्व अवस्था में अपने को जमीन पर आने के लिए बदल लेते हैं। उभयचरों के उदाहरण मेढक, टोड, न्यूट और सेलामैंडर हैं। सबसे पहले उभयचर प्राणी संभवत करीब 350 मिलियन वर्ष पहले रहते थे।

Read More  बायोटोप का क्या अर्थ है? What does Biotope mean?

Leave a Reply